HTC बन रही हैं Marlin कोडनेम वाला Nexus स्मार्टफोन

जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी HTC जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली हैं. यह गूगल का अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus होगा. जिसका निर्माण HTC द्वारा किया जायेगा. खबरों के अनुसार  अगले नेक्सस को Marlin कोडनेम के तहत डेवलप किया जा रहा है और इसके एक मॉडल में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. इसी के साथ  5.5 इंच में सबसे बड़ी स्क्रीनवाला होगा.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर यानी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 के साथ क्वाड एचडी डिस्प्ले और 4जीबी से ज्यादा रैम दिए जा सकते हैं. इसके अलावा बेस वैरिएंट में 32GB मेमोरी हो सकती है.

इसकी कुछ फोटोज सोशल साइट्स पर लीक हुई हैं. जिसके तहत बताया जा रहा हैं कि आने वाले इस स्मार्टफोन में  डिजाइन भी HTC10 से मिलता जुलता हो. बहरहाल कंपनी पर अच्छे स्पेसिफिकेशन और एक बेहतर डिजाइन लाने का दबाव है. वो इसलिए, क्योंकि पिछला Nexus 6P हुवेई ने बनया था जिसे डिजाइन के मामले में नंबर-1 बताया जाता है.

इसके बारे में आधिकारिक तोर पर अभी और कोई जानकारी प्राप्त नही हुई हैं. किन्तु यह इस साल सितंबर या अक्टूबर तक लांच हो सकता हैं.

Related News