प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुआ Google Maps Go

अभी हाल ही में भारत में आयोजित हुए Google For India के दौरान कंपनी ने गूगल मैप के खास वर्जन का ऐलान किया था जो कि Go सीरीज का हिस्सा है. अब इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. आप इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप के अलावा भी Go सीरीज के कुछ दूसरे ऐप्स भी उपलब्ध कराये गए है. Google Maps Go एडिशन कम स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स पर भी काम करेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली में हुए इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Android Oreo Go Edition भी लॉन्च किया था जो 512MB से लेकर 1GB रैम के साथ आने वाले स्मार्टफोन पर काम करेगा. हालांकि Google Maps GO ऐप को फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. ये Android 4.1 के नीचे वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा.

GO सीरीज के कुछ दुसरे ऐप्स भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं इनमें गूगल गो और फाइल गो ऐप शामिल हैं. वही इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटिजी के तहत गूगल ने Google Maps में बाइक ऑप्शन भी ऐड किया है. कंपनी के मुताबिक़ इसका अपडेट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. 

 

इस ऐप ने कमा लिए 72 लाख डॉलर

व्हाट्सअप लॉन्च करने वाला है बिजनस ऐप

जीवी ने लॉन्च किया टच एंड टाइप स्मार्टफोन

एयरटेल ने 4जी हॉटस्पॉट की कीमत हुई कम

फॉक्सवेगन 'जेटा' का स्क्रेच आया सामने

 

Related News