गूगल की जानकारी जल्द ही आएगा O बीटा वर्जन !

गूगल के द्वारा आई/ओ 2017 के डेवलेपर  कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले कहा है कि एंड्राइड ओ बीटा लांच  होगा. इसके साथ ही गूगल ने एंड्राइड नूगा बीटा के ख़त्म होने का एलान किया है.

इसी के साथ एंड्राइड के नए वर्जन को कंपनी ने अपनी वेबसाइट एंड्राइड ओ बीटा प्रोग्राम की शुरू होने से लेकर जानकारी अपडेट की है. कंपनी ने डेवलेपर को अपने डिवाइस पर एंड्राइड नूगा की फुल ओटीए  इमेज डाउनलोड करने के निर्देश दिए है.

एंड्राइड के नूगा बीटा का अंत, सुनने में ऐसा आ रहा है कि जिसकी पुष्टि गूगल ने वेबसाइट पर कहा "एंड्राइड के बीटा प्रोग्राम में रूचि दिखने के लिए धन्यवाद किया इसके साथ एंड्राइड नूगा बीटा को खत्म कर दिया. जिन भी डिवाइस में नूगा बीटा अपडेट जारी करने के बारे में साइट पर प्रोग्राम शुरू कर दिया जायेगा.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे!

नॉगट 7 ओएस से लेस सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Paint करे अपनी फोटो PicsArt Color Paint !

अब सीखे घर बैठे Pianist HD : Piano + !

Backgrounds HD स्मार्टफोन में लगाए HD वॉलपेपर !

अब गाये सांग अपने आर्टिस्ट के साथ Smule Sing!

 

 

Related News