गूगल ने मिलाया तो बंध गये रिश्तों की डोर में

नई दिल्ली : गूगल का यूं तो उपयोग काफी तेजी से बढ़ गया है लेकिन किसी मिलाने और फिर विवाह के रिश्तों की डोर में बांधने में भी गूगल की भूमिका सामने आई है। मामला जोहांसबर्ग के रहने वाले बेयर्स कोएड्रजी और रूस की वेरा लैम्नकी से जुड़ा हुआ है। वेरा ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात पेनपाल वल्र्ड वेबसाइट के माध्यम से हुई थी।

चैट की शुरूआत हुई तो दोनों ने एक दूसरे को अपना मेल आईडी दे दिया। लेकिन समस्या आई भाषा की। बताया गया है कि बेयर्स को रशियन भाषा नहीं आती थी तो वहीं वेरा को अंग्रेजी। लेकिन चुंकि एक दूसरे का साथ छोड़ना नहीं चाहते थे इसलिये इन दोनों ने गूगल ट्रांसलेट का सहारा लिया और इसके बाद एक दूसरे के संदेशों को पढ़ना दोनों के लिये आसान हो गया।

वेरा ने बताया कि संदेश का असर यह हुआ कि वे बेयर्स से प्यार करने लगी। उसने अपने दिल की बात बेयर्स को बताई तो उन्होंने भी अपने प्यार का इजहार कर दिया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो परिणाम विवाह के रूप में सामने आया।

हैंगआऊट्स की जगह आएगा गूगल का यह एप

Related News