भारतीय कार्टूनिस्ट मारियो का 90वां जन्मदिन मनाया Google ने.....

भारत में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को पद्मश्री व पद्मभूषण प्राप्तकर्ता भारतीय कार्टूनिस्ट मारियो डी मिरांडा की 90वीं जयंती पर उन्हें याद किया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आज इसके लिए गूगल ने अपना होम पेज डूडल समर्पित किया. मारियो ने कार्टून व किरदार बनाने का अपना एक अलग ही स्टाइल ईजाद किया था.

उन्हें समाचारपत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ व साप्ताहिक पत्रिका 'द इलस्ट्रेटिड वीकली ऑफ इंडिया' के अलावा कई अन्य समाचारपत्रों, किताबों व पत्र-पत्रिकाओं में किए उनके काम के लिए याद किया जाता है. उन्हें मुंबई व गोवा की जिंदगी पर आधारित हास्यपूर्ण शेड्स वाली उनकी रंगारंग कहानियों के लिए जाना जाता है.

Related News