गूगल कैलेंडर बताएगा ‘When you are free’

कुछ महीने पहले ही गूगल आपके पसंदीदा काम करने में आपकी मदद के उद्द्येश्य से "गोल" फीचर लायी थी. अब गूगल "गूगल कैलेंडर" के एंड्रॉयड ऐप एक नया फीचर लायी है. गूगल कैलेंडर का यह नया फीचर यूजर को दिन में उनके मीटिंग और इवेंट शेड्यूल करने के लिए उनके पास खली वक़्त के बारे में जानकारी देगा.

‘When you are free’ नाम का यह फीचर गूगल कैलेंडर के नए वर्जन वी5.5.7 में मिलेगा. यह नया फीचर यूज़र को उनके व्यस्त शेड्यूल में से खाली समय निकालने के साथ ही दिनभर में होने वाले इवेंट को शेड्यूल करने में भी सहायता करेगा. इस पहले यह अपडेट "फाइंड ए टाइम" नाम से अप्रैल में "गूगल कैलेंडर वर्क और एजूकेशन ऐप" यूज़र के लिए जारी हुआ था.

वर्क और ऐज़ूकेशन ऐप का यह फीचर यूज़र को अपने सहकर्मियों को गेस्ट के तौर पर जोड़ने कि सहूलियत देता था. जिससे कि सहकर्मियों को यूज़र के खाली वक़्त की जानकारी मिल जाये और वे मीटिंग फिक्स कर सके. वही गूगल कैलेंडर का यह फीचर आम यूज़र के लिए सिर्फ खाली टाइम स्लॉट की जानकारी ही देगा.

Related News