एप डेवलपमेंट में हैं अपार जॉब के अवसर

किसी भी काम के लिए इंटरनेट का उपयोग बेहद ज़रूरी हो गया हैं.इंटरनेट से किसी भी काम को करना और भी सरल हो गया हैं.इंटरनेट के साथ ही मोबाइल के एप्लिकेशन का क्रेज भी बढ़ रहा है.जिससे की इस क्षेत्र में करियर के भी कई अवसर उपलब्ध हैं और और दिन पर दिन इस क्षेत्र में करियर अवसर और भी बढ़ते ही रहेंगे.ऐप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर तक आ गए हैं.जैसे जैसे यह टेलीविजन, शॉपिंग, कॉमर्स, बैकिंग आदि के क्षेत्र से जुड़ रहा है उसी तरह ऐप डेवलपर की मांग में भी लगातार बढ़त हो रही हैं.जिससे इस क्षेत्र में करियर के कई अपार अवसर भी उपलब्ध हैं.

योग्यता

ऐप डेवलपर बननेे के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम्प्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री होना ज़रूरी हैं.ऐप डेवलपर्स को प्रोडक्ट की क्वॉलिटी की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए और उसके साथ अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी ज़रूरी हैं ताकि वह क्लाइंट्स के साथ कम्युनिकेट कर सके.

कोर्स

इस क्षेत्र से सम्बंधित ऐप डेवलपमेंट के स्पेशलाइज्ड सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं.इसके अलावा ऐप डेवलपमेंट से सम्बंधित कई प्राइवेट संस्थान ऐसे हैं जो इससे जुड़े शार्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं.

अवसर

इस क्षेत्र में कई करियर अवसर उपलब्ध हैं.मोबाइल एप्लीकेशन मार्केट जैसे जैसे बढ़ रहा हैं इसमें अपार करियर अवसर भी हैं.मार्केट में रोज़ ही नए ऐप्स लांच हो रहे हैं जिसके चलते कम्पनियो में नौकरी के लिए अवसर बढ़ रहे हैं.ऐप डेवलपर बन कर आप सामान्य तौर पर भी लाखों रुपए सालाना कमा सकते हैं और आगे चल कर इस क्षेत्र की जॉब में सैलेरी में इन्क्रीमेंट भी होता हैं.

Related News