लगातार छठे हफ्ते लुढ़का सोना

नई दिल्ली : पिछले 16 वर्षों में ये पहला मौका है जब सोने के भाव में लगातार छठे सप्ताह गिरावट आई हो. दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 24,700 रुपये दर्ज की गई. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कीमत प्रति ग्राम चार रुपये घटी है.

जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में भी सोने की कीमतों में गिरावट जारी रहेगी. और जब वैश्विक कीमत प्रति औंस करीब 1,080 डॉलर की खनन लागत के बराबर हो जाएगी, तब इसके स्थिर होने की संभावना है, क्योंकि तब खनन कंपनियां उत्पादन रोक देगी.  

जानकारों के अनुसार वर्ष 2000 और 2001 में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई थी. उसके बाद यह सबसे लंबी अवधि की लगातार गिरावट है.'

Related News