सोने की कीमतों में भारी गिरावट

नई दिल्ली : वैश्विक रुख में कमजोरी के चलते सटोरियों ने भी अपने सौदों के आकार को कम किया है और इस कारण ही सोने की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है. गौरतलब है कि कुछ समय से वैसे भी सोने के भाव में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है और इसको वैश्विक बाजार का असर भी कहा जा रहा है. कीमतों के बारे में बात करें तो सोने की कीमत में 26 रूपये की गिरावट हुई है और इसके साथ ही इसकी कीमत 26474 रूपये प्रति दस ग्राम हो गई है.

बताया जा रहा है कि MCX में सोने के अक्टूबर डिलिवरी के भाव 26 रूपये की गिरावट के साथ 26474 रूपये प्रति दस ग्राम रही है वहीँ इसमें 195 लॉट के लिए कारोबार हुआ है. इसके साथ ही दिसम्बर की डिलिवरी वाले अनुबन्द्ध के भाव भी 13 रूपये कम हुए है और इसके साथ ही सोने की कीमत यहाँ 26680 रूपये प्रति दस ग्राम रह गयी है इसमें 13 लॉट के लिए कारोबार हुआ है. सिंगापुर की बात करें तो यहाँ आज सोने की कीमत 0.20 फीसदी गिरावट के साथ 1120.50 डॉलर प्रति ओंस रह गई है.

Related News