कच्चे तेल के साथ सोने में भी गिरावट

ब्रुसेल्स में आतंकी हमले के बाद कच्चे तेल (क्रूड) में गिरावट दर्ज़ की गई. नायमैक्स पर कच्चा तेल 1.09 प्रतिशत की गिरावट के बाद 41.00 डॉलर प्रति बैरल पर बिज़नेस कर रहा है और ब्रेंट पर भाव करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 41.38 डॉलर प्रति बैरल पर हैं.

वहीं दूसरी और सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.34 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,244 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.

उधर, चांदी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद 15.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. कल रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 66.71 पर बंद हुआ.

Related News