घरेलू बाजार में सोना हुआ सुस्त , कच्चे तेल में गिरावट दर्ज

घरेलू बाजार में आज सोने की कीमतों में ज्यादा बढ़त नहीं देखी गई .ग्लोबल संकेतों में सुस्ती की वजह से घरेलू बाजार में सोना 0.03 फीसदी बढ़ कर 31791 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिल रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें स्थिर है. गुरुवार को सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1361 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था. एशियाई बाजार में सोना फिलहाल इसी स्तर के करीब है फिलहाल निवेशकों की नजर यूएस के नॉन फार्म जॉब डाटा पर है. कारोबारियों केअनुसार आंकड़ों के बाद इकनॉमी को लेकर मिले किसी भी संकेत के हिसाब से सोने में आगे कारोबार की दिशा तय होगी.

वहीं ग्लोबल संकेतों में शॉर्ट कवरिंग की वजह से कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिल रही है. घरेलू बाजार में क्रूड 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2789 रुपए प्रति बैरल के स्तर पर है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि गिरावट के बाद भी कीमतें इस हफ्ते के निचले स्तर से ऊपर बनी हुई हैं.

अप्रैल से मई के दौरान ज्वेलरी एक्सपोर्ट 25 फीस..

सोना लुढ़का, चांदी चमकी

Related News