23000 रुपये से भी नीचे लुढक सकता है सोना

डॉलर में मजबूती और ग्रीस संकट के कम होने के कारण सोना 2010 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. ये कीमत 23 हजार के निचले स्तर तक पहुच सकती है. रुपया-डॉलर विनिमय दर को देखते हुए भारतीय बाजार में सोने की कीमत 23,500 रुपये से 24,000 रुपये के बीच पहुंच सकती है. आज 22 कैरेट सोने का दाम 2,385 रुपये प्रति ग्राम रहा.

गौरतलब है कि जून 2015 में सोने का आयात 37 प्रतिशत कम 1.96 अरब डॉलर का रहा, जो एक साल पहले 3.12 अरब डॉलर का था. मई में यह 2.42 अरब डॉलर था. ग्रीस संकट और फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन द्वारा इस साल दर में वृद्धि करने का संकेत देने से निवेशकों ने एक मजबूत मुद्रा डॉलर को थामना उचित समझा है जिससे डॉलर मजबूत हुआ.

Related News