सोने के आयात में 80 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली : आज सुबह के बिज़नेस के साथ ही यह खबर सामने आई है कि मार्च महीने के दौरान सोने के आयात में लगातार दूसरे महीने गिरावट का रुख देखने को मिला है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि मार्च महीने में सोने का आयात 80.48 फीसदी की गिरावट के साथ 97.29 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुँच गया है. कहा जा रहा है कि सोने के आयात में नजर आई इस गिरावट के चलते चालू खाते के घाटे को नियंत्रण में रखने में मदद मिलने वाली है.

इसके साथ ही यह भी सुनने को मिल रहा है कि वैश्विक बाजार के साथ ही घरेलू बाजारों में भी सोने के दामों में गिरावट देखि जा रही है. बताया जा रहा है कि मार्च 2015 के दौरान सोने के आयात को 4.98 अरब डॉलर पर देखा गया था.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मार्च में व्यापार घाटा 5.07 अरब डॉलर पर पहुँच गया है जोकि 5 सालो में सबसे कम है. इसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यह स्तर सोने में कमी के कारण आया है. पिछले साल में इसी माह अवधि के दौरान यह 11.39 अरब डालर देखा गया था.

Related News