सोने-चांदी में दिखी चमक

शादी के सीजन के चलते स्थानीय जेवरातों की मांग बढ़ने और अंतराष्ट्रीय बाजारों को मिले सकारात्मक संकेतो से सोने के भाव में तेजी दिखाई दी है, तीसरे कारोबारी दिवस पर जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 150 रूपए मजबूत हुआ है. और यह 25,600 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वही जेवराती सोने के भावो में भी 100 रूपए की तेजी देखने को मिली जिसके बाद इनके भाव 24,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए.

वही औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी भी 300 रुपये बढ़त के साथ में 34,100 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई. इनके भाव कुछ इस प्रकार है..

चांदी रिफाइनरी 33,600,

चांदी [999] [प्रति किलोग्राम] 34,100 रुपए

जेवराती सोना [प्रति दस ग्राम] 24,300 रुपए

22/22 वापसी सोने का भाव 23,700 

सोना [995] [प्रति दस ग्राम] 25,600 रुपए

Related News