सोने-चांदी में गिरावट का दौर

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ़ा वैश्विक रुख में कमजोरी बनी हुई है तो वहीँ आभूषण निर्माताओं और स्थानीय ग्राहकों की मांग में भी गिरावट का दौर बना हुआ है. इसके चलते ही दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में 100 रुपये की गिरावट नजर आई है और इसके साथ ही यह 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुँच गया है.

इसके साथ ही यह भी बता दे कि चांदी की कीमत 550 रुपये की गिरावट के साथ 40,350 रुपये किलो पर पहुँचने में कामयाब हुई है. बताया जा रहा है कि मांग में गिरावट और वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के कारण बाजार पर यह असर देखने को मिला है.

इसके साथ ही जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि सिंगापुर बाजार में सोने की कीमत 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1245.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई है.

Related News