खुशखबरी ! फिर सस्ता हुआ सोना और चांदी

नई दिल्ली : मार्केट में आये दिन सोने की कीमतों में उतार-चढाव देखा जा रहा है और यह उतार-चढाव वैश्विक बाजार के कारण देखने में आ रहा है. आपको बता दे कि वैश्विक रुख के कमजोर होने के कारण आभूषण निर्माताओं और साथ ही फुटकर मांग के कमजोर होने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी इन दिनों नमी देखने को मिली है और इस नमी के साथ ही सोने की कीमत में 100 रु. की गिरावट देखी गयी, जिसके साथ ही सोने का भाव 25130 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

इसके साथ ही सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक यूनिट्स के द्वारा भी रुझान कम होने से चांदी के भाव भी 450 रूपये कम होकर 33750 रूपये प्रति किलो दर्ज किये गए. बाजार के सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा भी यह अनुमान है कि वह सितम्बर में ब्याज दरे बढ़ाएगा. उनका यह भी कहना है कि डॉलर के मुकाबले रूपये की मजबूती के चलते कुछ हद तक बाजार में भी प्रभाव देखा गया है.

Related News