सोना और चांदी में आया उछाल

नई दिल्ली : सर्राफा बाजार में 28 अप्रैल को तेजी का माहौल देखने को मिला. शादी-विवाह के सीजन के असर से ज्वैलरी निर्माताओं ने खूब खरीदारी की जिससे दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 305 रुपए की तेजी के साथ सात सप्ताह के उच्चस्तर 27355 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा.

वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के द्वारा खरीदारी बढ़ने से चांदी के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 37500 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे. स्थानीय बाजार का रूख तय करने वाले बाजार न्यूयॉर्क में 27 अप्रैल की रात सोने के भाव 1.80 प्रतिशत चढ़कर 1201.70 डॉलर प्रति औस और चांदी के भाव 4.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.40 डॉलर प्रति औंस हो गए.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 305 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27355 रुपये और 27205 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. इससे पूर्व यह स्तर 2 मार्च को देखा गया था. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे.

चांदी तैयार के भाव 1000 रुपये चढ़कर 37500 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 875 रुपये की तेजी के साथ 37055 रुपये किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 5600-57000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए.

Related News