क्या आपको पता है Apple के फ़ोन में छिपा है सोना और चांदी

iPhone खरीदना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। आखिर है ही इतना कॉस्टली की हर कोई नही खरीद सकता। लेकिन आज कलर युवाओ में क्रेज़ भी इसी का है। लेकिन एक बात सामने आयी है जिससे पता चला है की आपके iPhone में छुपा है सोना चांदी। जी हाँ, ये सच है। अगर आपके पास भी गई आईफोन तो आपके पास भी है सोना। हाँ,लेकिंन ये हम नही कह रहे हैं ये कह रही है iPhone वाली कंपनी। जानिए क्या कहती है।

Apple के सिर्फ़ फ़ोन्स ही नही ,बल्कि और भी गेज़ेट्स में सोने की मात्रा होती है। सोने के अलावा इसमें ताम्बा, चांदी जैसी भी चीज़े होती हैं। दरअसल, ये बात कंपनी खुद कही है। कम्पनी ने पुराने फ़ोन्स और गेज़ेट्स को जब रिसाइकल करने के लिए खोला तो उन फ़ोन्स से उन्हें 1 टन सोना मिला। है न हैरानी की बात। ये फ़ोन जब ख़राब होते हैं तो कंपनी वापस ले लेती है और सही पार्ट्स को निकाल लेती है। ताकि दुबारा वो पार्ट्स यूज़ हो सके। रीसायकल करने पर उन्हें मिला ताम्बे,एल्युमीनियम,सोना और चांदी। तो अब जाना गए न ये फ़ोन्स इतने महँगे क्यों होते हैं। 

बढ़ती आबादी से चीन के हालत हो रहे हैं बदतर बिल्ली के इन बच्चों को माँ की तरह पालती है Julie कैसे बीतता है सेक्स वर्कर का एक दिन, जानिए कुछ गजब बातें जानिये अस्थि विसर्जन का वैज्ञानिक और पौराणिक कारण

 

 

 

 

 

 

Related News