माँ ऊँचे पहाड़ो वाली

माँ बिजासन देवी के दरबार से कोई भक्त खाली हाथ वापस नहीं आया है. अमीर और गरीब किसी की पुकार वापस नहीं जाती है. माँ बिजासन देवी का मंदिर भोपाल के सीहोर जिले के सल्कान पुर गांव में है. माँ के दर्शन के लिए भक्तो को 1400 सीढिया चढ़नी पड़ती है. ये मंदिर माँ नर्मदा नदी से 15 किलोमीटर  दूर पहाड़ी पर स्थित है.   कहते है की माँ अपने दिव्य रूप में यहाँ विराजमान है. विजयासन देवी माँ पारवती का अवतार है. जिन्होंने  देवताओ के कहने  पर रक्तबीज नाम के राक्षस से देवताओ की रक्षा की थी. माँ यहाँ स्वयम प्रकट हुई थी.

लोगो का ये भी कहना है की मंदिर के पास रातापानी के जंगलो से रोज एक बाघ माता के मंदिर तक पहुच जाता है. और मंदिर की परिक्रमा करके आसपास रहता है. माता का वाहन भी शेर है इसीलिए लोगों की श्रद्धा इस मंदिर के प्रति बढ़ जाती है. 

Related News