टोगो : राष्ट्रपति चुनाव में फिर से जीते ग्नासिंग्बे

टोगो : टोगो के मौजूदा राष्ट्रपति फाउरे इसोजिमना ग्नासिंग्बे अगले पांच साल के लिए फिर इस पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। यह जानकारी चुनाव के शुरुआती नतीजे से मंगलवार को सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सत्तारूढ़ यूनियन फॉर द रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार ग्नासिंग्बे को 58.75 फीसदी, जबकि उनके विरोधी कॉम्बैट फॉर पालिटिकल ऑल्टरनेटिव इन 2015 गठबंधन के उम्मीदवार जीन-पियरे फैब्रे को 34.95 फीसदी वोट मिला।

आयोग प्रमुख टाफा ताबिउ ने कहा, "राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शुरुआती नतीजों के अनुसार ग्नासिंग्बे निर्वाचित हुए हैं, जिसके लिए संवैधानिक अदालत की पुष्टि की जरूरत होगी।" निर्वाचन आयोग जल्द ही शुरुआती नतीजे संवैधानिक अदालत को भेजेगा, जो कि अंतिम नतीजे की घोषणा से पहले आवेदन तथा निर्वाचन संबंधी विवाद का परीक्षण करता है।

ग्नासिंग्बे उनके पिता के निधन के कारण कराए गए विशेष मतदान के बाद अप्रैल, 2005 में सत्ता में आए थे। उनके पिता 1967 से अपने निधन तक टोगो के राष्ट्रपति रहे थे। ग्नासिंग्बे 2010 में दोबारा निर्वाचित हुए थे, जिसमें उन्हें 60.89 फीसदी वोट मिला था।

Related News