दूध और केसर से पाए निखरी त्वचा

जरूरी नहीं है कि बाजार में मिलने वाले महंगे उत्पाद ही आपकी खूबसूरती बढ़ायें. आपके घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिन्हें आजमाकर आप सर्दियों में एक निखरी त्वचा पा सकते हैं. 

1-त्वचा को तरोताजा बनाने के लिए आप नींबू का रस दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ दिनों में ही आप चेहरे पर बदलाव पाएंगे. दही त्वचा पर मॉइश्चराइजर का काम करता है यानी त्वचा की नमी लौटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है. दरअसल, दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा पर फेशियल मास्क की तरह कार्य करता है और त्वचा के भीतरी छिपी गंदगी को बाहर करता है.

2-अंडे की सफेदी में थोड़ा सा शहद मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें. इस लेप को चेहरे पर सूखने तक छोड़ दें उसके बाद सामान्य पानी से धो लें. इसके नियमित प्रयोग से आपको फर्क नजर आने लगेगा.

3-ड्राई स्किन हो तो आप दही का इस्तेमाल कर त्वचा की शुष्की को दूर कर सकते हैं. त्वचा पर ब्लीचिंग की जरूरत हो तो चेहरे पर दही लगा सकते हैं यानी घरेलू नुस्खों में दही त्वचा की रंगत निखारने में बहुत लाभदायक है.

रोज नहाये ठन्डे ठन्डे पानी से

Related News