वर्ष 2024 में होगी 1,38,089 ऑटोमेटिक कारों की बिक्री

ऑटोमेटिक कारों की मांग को देखते हुए कार कंपनी ने ऐसा अनुमान लगाया है कि साल 2024 तक करीब 1,38,089 वाहनों की बिक्री की जा सकती है । इस बात की जानकारी अमेरिकी मार्केट रिसर्च और कंसलटिंग कंपनी ग्रैड व्यू रिसर्च ने दी। बताया जा रहा है कि स्वचालित वाहन तकनीकी क्षमता को दर्शाती है, खासतौर पर सडक़ों में सुरक्षा, जाम में कमी और ऊर्जा की खपत को कम करने में मदद करती हैं। 

इसमें बताया गया कि अद्र्धस्वायत्त प्रौद्योगिकियों जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्वचालित पार्किंग और फॉरवर्ड कॉलिजन एवायडेंस आदि की मांग बढ़ रही है जो आने वाले सात वर्षो में ऑटोमेटिक कारे कब्जा कर लेगीं। 

बताया जा रहा है कि उत्तरी अमेरिका ऑटोमेटिक कारों का बाजार 2017 तक बाजार के 40 फीसदी तक पहुंचने की आसंका हो सकती है और अगले सात सालों में ऑटोमेटिक कार में बहुत विकास होगा। जर्मनी और ब्रिटेन की वोल्वो, फॉक्सवैगन, पीएसए पीयूगेओट सिट्रोन और फिएट क्रिसलर जैसी वाहन कंपनियों की ड्राइवरविहीन वाहन के बाजार में प्रमुख उपस्थिति होगी। 

 

जानिए रॉल्स रॉयस का ऐतिहासिक घाटा

जानिए मारुति इग्निस कार की 5 खास बातें,

 

Related News