देहव्यापार से बचकर युवती ने महिला आयोग से मांगी मदद

नई दिल्ली :  दिल्ली महिला आयोग ने एक कोठे पर छापा मरकर एक महिला को गिरफ्तार किया है. आपको बता दे कि 22  वर्षीय एक युवती कि शिकायत पर ये छापेमार कार्यवाही कि गयी थी. युवती ने शिकायत दर्ज कराइ थी के उससे इस कोठे पर गलत काम करवाया जाता था. और ये सब जबर्दस्ती होता था.

गौरतलब है कि युवती नेपाल रहने वाली है, और 2 महिलायें उसे नेपाल से दुबई काम करने के बहाने भारत ले आयी. जिसके बाद उसे 64 नंबर कोठे पर बेच दिया. युवती ने बताया कि कोठे से किसी तरह भागने के बाद कुछ दिन तक वो छिपी रही. फिर कुछ दिन बाद उसे महिला आयोग से मदद मांगी.वही महिला आयोग के शिकायत करने पर पुलिस ने मौके पर छापा मरकर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पेरिस हिलटन की इन तस्वीरों को देखकर कौन हैरान नहीं होगा

30 साल की उम्र में भी हॉटनेस का तड़का लगाती है ये एक्ट्रेस

 

 

Related News