12 साल की लड़की को शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बीच में किया बाहर, जानिए क्यों?

नई दिल्ली : 12 साल की लड़की को मलेशिया में शतरंज टूर्नामेंट से हटाने के लिए मजबूर हो गई. वही उनके कोच ने यह भी दावा किया है कि शतरंज खिलाडी लड़की के पोशाक को ‘भड़काऊ’ कहा गया है.

इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार मलेशियाई शतरंज खिलाड़ी कौशल खंदार ने आरोप लगाया कि नेशनल स्कोलैस्टिक चेस चैम्पियनशिप 2017 के निदेशक और मुख्य संचालनकर्ता की कार्रवाई से उनकी छात्र ‘काफी शर्मसार’ और ‘परेशान’ है. रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट के निदेशक ने बालिका की घुटने तक की पोशाक पर टिप्पणी की जिससे मुख्य संचालनकर्ता ने शतरंज खिलाडी को स्पर्धा के दूसरे दौर के बीच में रोक दिया और सूचित किया कि बालिका की पोशाक अनुचित है, जो इस टूर्नामेंट की पोशाक संहिता का उल्लघंन होता है.

वही कौशल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मुख्य संचालनकर्ता ने उनकी छात्रा और उसकी मां को सूचित किया कि मेरी छात्रा की पोशाक भड़काऊ थी.

पिछले चार महीनों में Instagram से जुड़े 10 करोड़ यूजर्स

WhatsApp बिजनेस को बढ़ाने में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण है, जानिए क्यों?

तुर्की में Wikipedia पर लगाया बैन

Related News