गिर के जंगलों में बढ़ रहा शेरो का आतंक

अहमदाबाद: गिर के जंगलों में रहने वाले लोगों को में शेरों का आतंक बढ़ता चला रजा रहा है. कुछ दिन पहले ही शेरों के एक झुंड ने पांच पशुओं का शिकार किया था, और सोमवार सुबह फिर ऐसी ही एक घटना हुई, जिसमें राजुला के उडिया गांव में तीन शेरों ने घर में घुसकर दो पशुओं का शिकार किया.

गांव के उनड़भाई जंडुरभाई लाखणोत्रा ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. तभी तीन शेर घर में घुसे और एक भैंस तथा दो बैल का शिकार किया. शेरों को घुसते देख उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर अपने परिवार को बचा लिया. मगर वो अपने पशुओं को बचा नहीं सके.

उन्होंने कहा कि अब शेर गांवों में घुसने लगे हैं। पूरे मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी जा चुकी है। मगर अबतक कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है। इससे गांव वालों को उनकी जान का डर सताने लगा है.

Related News