Gionee आज लांच करेगा S6s सेल्फी स्मार्टफोन

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है. जियोनी सोमवार को नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी S6s सेल्फी पेश करेगी. कंपनी ने एक टीजर के द्वारा इसकी जानकारी साझा की है. साथ ही इस फोन से जुडी जानकरी कंपनी द्वारा पहले ही बता दी गयी थी.

स्मार्टफोन जियोनी S6s में 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोल्ड डिसप्ले दिया गया है. इसके साथ ही 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गयी है जो 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज को स्पोर्ट करता है. कंपनी द्वारा जारी टीजर में दिख रही तस्वीर में यह फोन मेटल बॉडी से बना हुआ दिखाई दे रहा है.

इस स्मार्टफोन में 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश में 13 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है. वही इस स्माटफोन में 3150mAh की बैटरी दी गई है. इसके और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकरी नही मिल पायी है. किन्तु  इस फोन में कम रोशनी में बेहतर सेल्फी के लिए आगे की तरफ फ्लैश दिया गया है. फोन में अलग से कैपेसिटिव नेविगेशन बटन हैं और रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

Gionee का यह स्मार्टफोन हुआ 3 हजार रूपये सस्ता

Related News