6020mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ gionee marathon m5

Gionee कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन marathon m5 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रूपये है. यह स्मार्टफोन आपको व्हाइट,ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलने वाला है. marathon m5 की बैटरी लाइफ अच्छी है. इसमें 3010mah की दो बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. मतलब इसमें 6020mah की बैटरी है.  

एक बार फूल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 4 दिन तक चल सकती है. इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी हो सकता है. marathon m5 स्मार्टफोन का इस्तेमाल पावर बैंक के लिए भी किया जा सकता है. कम्पनी ने इस बात की जानकारी नही दी है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में कितना समय लगेगा.

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले,64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट,3GB रैम,32GB इनबिल्ट मैमोरी,13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 214 ग्राम है.    

     

Related News