Gionee ने लॉन्च किया बड़ी बैटरी वाला M6 Plus

हालही में जियोनी ने अपना सबसे ज़्यादा पावरफुल बैटरी वाला एक हैंडसेट चीन बाजार में लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन का नाम M6 Plus है. अब यह जल्द ही भारत में उतारा जाएगा, जिओनी के इस फोन में 6020 mAh की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 के साथ दी गई है जो अच्छा बैकअप देता है.

M6 Plus फीचर्स की बात करे तो- इसमें  6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में लाया गया है.इसकी कीमत चीनी युआन 499 और 4,299 चीनी युआन है, इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच का फुल-एचडी अमोलेड डिस्प्ले, 1.95 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है. यह एंड्रायड मार्शमैलो 6.0.1 पर काम करता है. इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गया है. इसके कैमरे की बात करे तो-  इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसमें ड्यूल सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई (802.11 एसी/ए/बी/जी/एन), ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.

टॉप पर रही रिलायंस जियो : ट्राई रिपोर्ट

मैसेंजर गेम्स का लाभ उठाएंगे सभी यूजर्स

फ़िलहाल भारत में पेनेट्रेशन अभी कमज़ोर : सीईओ टिम कुक

 

Related News