अदरक से पाए लहराते बाल

बालों को सही पोषण ना मिलने से वे पतले हो कर झड़ने लगते हैं और आप गंजेपन के शिकार हो जाते हैं. गंजापन लड़कियों पर बहुत ही बुरा लगता है जिससे उनका लुक बेहद खराब हो जाता है अगर आपको गंजेपन से छुटकारा पाना है तो सर पर अदरक के रस का प्रयोग करें. अदरक के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं साथ ही उसमें हाई एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जिससे बालों में शाइन आती है और बाल मोटे होते हैं. आइये जानते हैं गंजे  सर  पर बाल उगाने में अदरक कैसे गुणकारी है

1-अदरक की जड़ लें और उसे छील कर उसकी स्लाइस कर लें और महीन घिस लें. फिर इसमें से रस निकाल कर उसे गंजी सर  पर लगाएं. इसे तब तक रगड़े जब तक कि त्वचा पर हल्की हल्की झुनझुनाहट ना होने लगे. फिर इसे 30 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर इसे शैंपू से धो लें इससे एक महीने में ही आपके बाल आना शुरु हो जाएंगे

2- 1 चम्मच तिल के तेल में 1 चम्मच अदरक का तेल और 10 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं फिर इसे धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं फिर इसे ठंडा कर के बालों तथा सर  पर लगाएं यह तेल आपके सिर के पीएच लेवल को बैलेंस करेगा और बालों तक खून पहुंचाएगा.

स्किन कैंसर से बचाव के तरीके

Related News