VIdeo : मेक्सिको के CCTV में कैद हुई महिला की आत्मा

भूत है या नही ये तो भगवान ही जाने। लेकिन ऐसे बहुत से विडियो आते रहते हैं जिसमे बताया जाता है कि भूत का साया कैमरे में कैद हो गया। हाल ही में एक और विडियो सामने आया है जिसमे ऐसा ही कुछ है। आजकल सीसीटीवी हर जगह मौजूद होते हैं जिनमे बहुत सी एक्टिविटी कैद हो जाती हैं।

ऐसे ही मेक्सिको की सडकों पर भी कैमरे लगे हुए हैं। इसी कैमरे में एक लड़की जो कि सफ़ेद कपड़े में है और वो गाड़ी के सामने आ कर खड़ी ही जाती है और गाड़ी के जाते ही गायब भी हो जाती है। सोशल मीडिया पर ये विडियो बहुत वायरल हो रहा है।

यहाँ के लोगों का मानना है कि कई बार यहाँ से रोने की आवाज़े भी आती हैं। इतना ही नही लोगों का कहना है कि ये आत्मा La Llorena नाम की एक महिला की है जिसका पति उसे छोड़कर चला गया। इसने अपने तीन बच्चों को भी मार दिया था और खुद भी मर गयी। इसके बाद वो अपने पति से बदला लेने के लिए यही घूमती है।

भूत के साथ सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस, वो भी दो बार

मिलिए हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के भूतों से, जो असल में दिखते हैं ऐसे

आखिर क्यों परेशान हो गए हैं भूत भारतीय हॉरर फिल्मों के लोगो से

Related News