घी का दिया दूर करता है घर की नेगेटिविटी

पूजा-पाठ में बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इन चीजों में घी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है. हमारे धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि अगर पूजा में घी का दीपक जलाया जाये तो जलाने से भगवान जल्द प्रसन्न हो जाते है. एक और मान्यता के अनुसार अगर भगवान् की पूजा में घी अर्पित किया जाये तो धन संबंधी सभी समस्याए समाप्त हो जाती है. कहते है की घी के दिए से निकलने वाला धुआं घर के वातावरण में फैली नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने का काम करता है.

अगर आपके वैवाहिक जीवन तनाव की स्थति चल रही है तो रोज रात में सोते वक़्त घर में घी का दिया जलाना चाहिए. इसके अलावा अगर रोज शिवलिंग के सामने घी का दिया जलाया कीजिये तो शक्ति की प्राप्ति होती है. हवन पूजा आदि में भी गाय के घी का बहुत विशेष स्थान होता है. अगर हवन करते वक़्त घी से आहुति दी जाये या घी का दिया जलाया जाये तो इससे जो धुआं निकलता है, वह वातावरण के लिए फायदेमंद होता है. इससे हवा में मौजूद सूक्ष्म और हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं.

किचन में इन चीजो का होना बन सकता है परेशानियों का कारण

लव बर्ड बढ़ाते है पति पत्नी के बीच का प्यार

जानिए अशोक के पेड़ से जुड़े वास्तु लाभ

Related News