कुछ इस तरह जियो रिचार्ज पर Amazon Pay से प्राप्त करे कैशबैक ऑफर

जियो का रिचार्ज खत्म क्या हुआ. कंपनियों के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर कैश बैक ऑफर दिए जा रहे है. जिसके चलते अमेज़न पे से जियो के रिचार्ज करने पर 99 रूपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा 309 रूपये या उससे ज्यादा के पैक को चुनना होगा. अमेज़न पे पर ऑफर का लाभ 19 अगस्त तक ले पाएंगे. नियम और शर्तो के चलते इसके अलावा अमेज़न पे बैलेंस से यह पहला रिचार्ज होना चाहिए.

अमेज़न की जानकरी के मुताबिक मिलने वाली कैशबैक राशि अमेज़न पे अकाउंट में 7 दिन के अंदर में आ जाएगी. पहली बार कैशबैक मिलने के बाद अमेज़न पे से 30 नवम्बर तक अन्य रिचार्ज करने पर 20 रूपये का कैश बैक मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने नवम्बर तक 300 रूपये के सर्वाधिक कैशबैक ही सकते है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

इन संभावित फीचर्स के साथ लांच हो सकता है Nokia 8

पैनासोनिक Eluga I2 Activ लॉन्च सामने आये स्पेसिफिकेशन

Panasonic ने लांच किया कम बजट और 128 जीबी SD कार्ड सपोर्ट वाला स्मार्टफोन

 

Related News