बेदाग़ चेहरा पाने के लिए अपनाए यह नुस्खे

पपीते को पीसकर उसमे थोडा सा शहद और थोडा सा निम्बू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने चहरे पर लगाये. जब यह पेस्ट सूख जाये तो इसे ताज़े पानी के साथ धो ले. इसके प्रयोग से आपका चेहरा बेदाग़ और सुंदर बन जाएगा. 

इसके अतिरिक्त एक और तरीका है, पहले इन चीजों का जुगाड़ करे.

चरौंजी    :-  ५ ग्राम

हल्दी    :- एक चम्मच

शहद    :- एक चम्मच

बेसन    :- एक बड़ा चम्मच

इन सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर इसमें थोडा सा कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस तैयार पेस्ट को अपने चहरे और गर्दन पर लगाये. सारे मुहांसे ख़त्म हो जाएंगे.

खीरा एक और गुणकारी फल होता है. इससे हमे बहुत सारे लाभ मिलते है खीरे को खाने से शरीर की गर्मी दूर हो जाती है और यदि खीरे को पीसकर इसे अपने चहरे पर लगाते है तो इससे चेहरा साफ़ होकर चमकने लगता है और पिंपल्स का नामो निशाँ तक नहीं रहता. 

Related News