पाना चाहते है डेंड्रफ से मुक्ति तो लगाए बालो में मेहँदी

अगर आपके बालों में भी रूसी है और आप तमाम उपाय अपनाकर थक चुके हैं तो मेंहदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. मेंहदी में एंटी-बैक्टींरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है.

1. दो चम्मच मेंहदी पाउडर में एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच अंडे की सफेदी मिलाएं. जब ये सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से सिर धो लें. ऐसा करने से बाल रूखे भी नहीं होंगे और उन्हें पोषण भी मिल जाएगा.

2. आप चाहें तो मेंहदी पाउडर में नींबू का रस और दही मिलाकर भी पैक बना सकते है . एक ओर जहां मेंहदी बालों को कलर करने का काम करेगी वहीं दही से बाल मुलायम बने रहेंगे. नींबू का रस रूसी और संक्रमण को दूर करने में मददगार होता है.

3. मेंहदी पाउडर को चायपत्ती के साथ भिंगोकर रातभर के छोड़ दें. सुबह मेंहदी का रंग और गाढ़ा हो जाएगा. सिर में मेंहदी लगाने से पहले तेल जरूर लगा लें. उसके बाद मेंहदी में अंडे की सफेदी मिला लें. इस पेस्ट को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. 

अब पाए रुसी से हमेशा के लिए छुटकारा

Related News