स्पर्म दो आईफोन 6s लो...

स्पर्म का नाम सुनते ही भारत में लोग चेहरा छुपाते नज़र आते हैं, मगर दूसरे देशों की बात करें तो लोग स्पर्म डोनेशन को लेकर काफी जागरूक हैं। हमारे बॉलीवुड में स्पर्म डोनेशन को लेकर विकी डोनर नाम की फिल्म भी बनाई गयी थी जो काफी प्रचलित हुई।

अगर आप भी कुछ इसी तरह के मौके की तलाश में है तो आपको बता दें कि चीन के अस्पताल ने स्पर्म डोनर के लिए बहुत ही लुभावना ऑफर दिया है। पेशकश कुछ ऐसी है कि, जो युवक अस्पताल को अपना स्पर्म डोनेट करेगा संस्थान उसे आईफोन 6 खरीदने के लिए कैश मुहैया कराएगी। खबर चीन के रेनजी हॉस्पिटल की है, जिसने अपने ऑनलाइन पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है, कि जो कोई व्यक्ति फुल हेल्थ चेकअप में पास होगा और समय-समय पर स्पर्म डोनेट करेगा उसे iPhone 6 की कीमत करीबन 6 हजार युआन यानी 62 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Related News