बिना सर्जरी के बनाए अपनी नाक सुंदर

यदि आपकी नाक कुछ ज्यादा ही मोटी है या बहुत अधिक फैली हुई है तो आप ने भी कभी ना कभी तो सोचा ही होगा कि काश मेरी नाक भी सुंदर और पतली होती. कई लोग तो इस चक्कर में सर्जरी तक कराने को तैयार रहते है. लेकिन आज हम आपको जो उपाय बताने जा रहे है उसके लिए आपको किसी सर्जरी की नहीं बल्कि मेकअप बॉक्स की जरूरत होगी.

टिप्स:

- फैली हुई नाक को सुडौल बनाने के लिए नाक के किनारों पर चटख रंग का ब्लशर या फाउंडेशन लगायें. नाक के दोनों ओर कॉर्नर पर डार्क फाउंडेशन व सेंट्रल एरिया पर लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. फिर हाइलाइटर को नाक की हड्डी की लंबाई तक लगाएं और एक शेड गहरे कंसीलर से उसे मिलाएं. नाक के दोनों साइड पर हल्के रंग के कंसीलर लगाएं. अच्छी तरह ब्लेंड करें.

- फैली हुई नाक को सुडौल बनाने के लिए नाक के किनारों पर चटख रंग का ब्लशर या फाउंडेशन लगायें. नाक के दोनों ओर कॉर्नर पर डार्क फाउंडेशन व सेंट्रल एरिया पर लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. फिर हाइलाइटर को नाक की हड्डी की लंबाई तक लगाएं और एक शेड गहरे कंसीलर से उसे मिलाएं. नाक के दोनों साइड पर हल्के रंग के कंसीलर लगाएं. अच्छी तरह ब्लेंड करें.

Related News