सीमेंस 4,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

फ्रैंकफर्ट : इंडस्ट्रियल कंपनी सीमेंस एजी ने अपने 4,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इससे पहले फरवरी महीने के शुरू में कंपनी ने कहा था कि वह दुनिया भर में 7,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालना चाह रही है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक जर्मनी की इस कंपनी के ऊर्जा और गैस कारोबार में समस्या आ रही है, जो बिजली बाजार में नियमन, कीमतों में गिरावट और कांटे की प्रतियोगिता के कारण और बढ़ गई है। सीमेंस ने कहा कि वर्तमान और पुरानी दोनों ही घोषणाओं के तहत जर्मनी में कुल करीब 5,100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, फरवरी में जो छंटनी की घोषणा की गई थी, उसका मकसद 2016 तक 1.13 अरब डॉलर की बचत करना था, 

जिसका उपयोग कंपनी विकास, उत्पादकता और नवाचार बढ़ाने पर करना चाहती है, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जो केसर ने कहा कि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कंपनी में संरचनागत सुधार करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कंपनी ने साथ ही कहा कि वह 11 हजार अतिरिक्त नौकरियों का सृजन करना चाहती है, जिसमें 1,500 जगह का सृजन जर्मनी में होगा।

Related News