जर्मनी में बनाए गए है परिंदो से लेकर मछलियों तक के रोबोट

रोबोट तो आप सभी ने देखे होंगे। लेकिन रोबोट एक इंसान की तरह ही होते है। लेकिन आज हम जिन रोबोट्स की बात कर रहें है वो इंसान की तरह नहीं है जी हम बात कर रहें है परिंदों, तितलियों, पेंग्विन और मछलियों वाले रोबोट की। सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बात सही है।

दरअसल में जर्मन की एक कंपनी ने ऐसे अनोखे रोबोट बनाए है जो इनकी तरह ही नजर आते है। ये रोबोट तो है लेकिन रोबोट की तरह बिलकुल नजर नहीं आते है ये बिलकुल रियल नजर आ रहे है। इन रोबोट्स में जो बैटरी लगाई गई है वो 3 घण्टे तक चल सकती है।

इन रोबोट्स में ऐसे ऐसे तकनीक का इस्तमाल किया गया है जिससे की ये उड़ते वक्त एक दूसरे को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल देते है जिससे की आपस में नहीं टकराते। कंपनी का कहना है की इन रोबोट्स में लगाई गई बैटरी काफी छोटी है लेकिन बहुत समय तक चल सकती है।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

"साथ निभाना साथिया" की गोपी बहु कर रहीं है सिंगापुर में वेकेशन एन्जॉय

Video : न्यूयॉर्क में है कुछ खास बच्चों के लिए डांस क्लास

(VIDEO) बिजली का 30 हज़ार वोल्टका झटका खाकर भी बच गया यह इंसान

Related News