प्यार को जाहिर करती है जॉर्जिया के Batumi शहर की ये मूर्तियां

दुनियाभर में कई तरह तरह के स्टेच्यू है जो आप सभी ने देखे ही होंगे। जी हाँ ऐसे में आज हम आपके लिए जो स्टेच्यू लेकर आए है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हम बात कर रहें है जॉर्जिया के Batumi शहर की जहाँ पर दो मूर्तियां बनाई गई है जो 26 फ़ीट ऊंची है। जी हाँ और ये मूर्तियां चलती है इन्हे जॉर्जियन मूर्तिकार Tamara Kvesitadze ने बनाया है।

ये मूर्तियां स्टील की है। आपको बता दें की यह मूर्ति Azerbaijani द्वारा लिखित उपन्यास Nino की राजकुमारी और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित हैं। इन मूर्तियों में आपको उस प्रेमकहानी की झलक देखने को मिलेंगी। जो बहुत ही शानदार है। आपको बता दें की ये मूर्तियां यहाँ पर शाम के 7 बजे से चलना शुरू कर देती है। आइए देखते है तस्वीरों में।

कैटरीना ने शेयर की अपनी पुरानी रेड हॉट बिकनी फोटो

ऐसा ही होता है एक रेगुलर ड्रिंकर की लाइफ में, जब साथ आ जाये उसका दोस्त

बर्थडे स्पेशल : दुनिया के सबसे अमीर रेस्लर में शुमार है Triple H, WWE के मालिक की बेटी है वाइफ

Related News