सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

किस ग्रह पर जीव रहते हैं? — पृथ्वी

पृथ्वी का उपग्रह कौन है? — चंद्रमा

 पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है? — 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड

पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है? — जल की उपस्थिति के कारण

किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है? — चंद्रमा को

चंद्रमा क्या है — उपग्रह

पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं? — 57%

उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है? — 21 जून

किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं? — 21 मार्च व 22 सितंबर

सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है? — 1011 वर्ष

सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है? — ओलिपस मेसी

अरुण ग्रह की खोज कब हुई? — 1781 ई.

पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं? — सौर वर्ष

पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है? — अक्ष पर झुकी होने के कारण

प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई? — 24 अगस्त, 2006 को

प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017

जरा आप भी जानें - राज्यों के भौगोलिक उपनाम जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूँछ लिए जाते है

 

Related News