बचपन में पढ़ा गया सामान्य ज्ञान

नई दिल्ली: आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में हमे बचपन में तो पढ़ाया जाता है, लेकिन बड़े होते-होते हम वह सब भूल जाते है, वही ऐसे में आज हम आपके लिए उन्ही पुराने सामान्य ज्ञान के प्रश्नो को लेकर आए है, नीचे देखिये-   

बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ? (A) असम (B) उड़ीसा (C) बिहार (D) बंगाल उत्तर- असम

विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ? (A) अण्डमान निकोबार (B) लक्षद्वीप (C) केरल (D) तमिलनाडु उत्तर- तमिलनाडु

महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ? (A) सुभाषचन्द्र बोस (B) जवाहरलाल नेहरू (C) बल्ल्भभाई पटेल सी (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  जवाहरलाल नेहरू

प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ? (A) नई दिल्ली में (B) लन्दन में (C) बम्बई में (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- नई दिल्ली में

देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ? (A) सरदार पटेल (B) पं. जवाहरलाल नेहरू (C) महात्मा गांधी (D) लोकमान्य तिलक उत्तर- सरदार पटेल

महात्मा गांधीजी को 'अधनंगा फकीर' किसने कहा ? (A) हिटलर (B) जिन्ना (C) चर्चिल (D) माउण्टबेटन उत्तर- चर्चिल

महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किनसे अधिक प्रभावित थे ? (A) बर्नार्ड शा (B) लिओ टॉलस्टॉय (C) कार्ल मार्क्स (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- लिओ टॉलस्टॉय

महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ? (A) 1859 (B) 1869 (C) 1879 (D) 1889 उत्तर- 1869

पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ? (A) रजनीत सिंह (B) गुरु गोविन्द सिंह (C) गुरु नानक (D) लाला राजपत राय उत्तर- लाला राजपत राय

निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ? (A) सुवर्ण रेखा (B) सोन (C) गण्डक (D) कोसी उत्तर-  सुवर्ण रेखा  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

20 हज़ार से ज़्यादा पौधे लगा चूका है यह शख्स

साइंस, कॉमर्स और सोशल साइंस के विद्यार्थी कर सकते है इस जॉब के लिए अप्लाई

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी

 

Related News