प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान विशेष

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूँछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूँछ लिए जाते है.

सफोकेशन क्या है?— ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव

जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है? ग्रीन हाउस गैस

सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है? CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )

क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?  क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)

भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?  स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में

ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा? — ग्लेशियर पिघलने लगेंगे

भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?  सुन्दरलाल बहुगुणा

सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है? ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट

बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है? लखनऊ

पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? 22 अप्रैल

भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?  हाइड्रोजन

पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है? ओजोन परत

रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?  विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से

विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?  जबोल (ईरान का शहर)

एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?  विस्कॉसिन

 पर्यावरण ( Environment) क्या है? हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें व अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है

भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं? मध्य प्रदेश

कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा? वायु प्रदूषण

बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है? जल प्रदूषण

परॉक्सीएसेटिल नाइट्रेट (PAN) क्या है? वायु प्रदूषक

राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है? नागपुर ( महाराष्ट्र )

वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है? पराबैंगनी किरणों से

वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?  नाइट्रोजन

आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है? प्रकीर्णन के कारण

सेना में होगी सीधी भर्ती, योग्यता होगी 10 वीं पास -जल्द करें अप्लाई

BEML India : इंजीनियर,डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि

 

Related News