सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर

1. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?

(A) मणिपुर (B) नगालैण्ड (C) असम (D) अरुणाचल प्रदेश

2. कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?

(A) दस (B) पाँच (C) तीन (D) पच्चीस

3. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?

(A) उड़ीसा में (B) महाराष्ट्र में (C) असम में (D) इनमें से कोई नहीं

4. ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?

(A) तमिलनाडु (B) बाढ़ नियन्त्रण (C) दूध का आयात (D) डेयरी विकास

5. धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?

(A) सख्त मिट्टी (B) काली मिट्टी (C) दोमट मिट्टी (D) लाल मिट्टी

6. कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?

(A) नागपुर (B) रायपुर (C) भोपाल (D) लखनऊ

7. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?

(A) आर. वेंकटमन (B) सीताकान्त महापात्र (C) डॉ. वर्गीस कुरियन (D) जयन्त नार्लिकर

8. राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?

(A) सौर ऊर्जा से (B) सिंचाई से (C) नाभिकीय ऊर्जा से (D) जल विद्युत से

9. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?

(A) 22 जुलाई 1947 को (B) 30 जनवरी (C) 4 जुलाई (D) 21 सितम्बर

10. भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ' सत्यमेव जयते ' किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?

(A) ईश उपनिषद् (B) मुण्डक उपनिषद् (C) कठ उपनिषद् (D) इनमें से कोई नहीं

कांचीपुरम में ट्रेनी, तकनीशियन के पदों पर वैकेंसी, ये है लास्ट डेट

NIT Trichy में इंजीनियर के पदों पर बी.टेक डिग्री पास करें आवेदन

गेस्ट टीचर के पदों पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 50000 रु

 

Related News