सामान्य ज्ञान प्रश्न और उसके उत्तर

नई दिल्ली: आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो चलिए आज हम उन्ही प्रश्नो से संबंधित कुछ प्रश्नो को हल करते है - 

मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है ? (A) 50 (B) 65 (C) 70 (D) 85 उत्तर- C

निम्नलिखित किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है ? (A) रणथम्भौर (B) भरतपुर (C) सरिस्का (D) सिमलीपाल उत्तर- C 

विश्व का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है ? (A) त्रिकूट (B) धवलगिरि (C) गौरीशंकर (D) सागरनाथ उत्तर- A

नेपाल की राजधानी काठमांडू किस नदी के तट पर अवस्थित है ? (A) कोसी नदी के (B) गोदावरी नदी के (C) बागमती नदी के (D) नारायणी नदी उत्तर- C 

एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ? (A) इण्डियन एयरलाइन्स (B) सहारा एयरवेज (C) जेट एयरवेज (D) एयर इण्डिया उत्तर- A 

निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ? (A) कोच्चि (B) गुवाहाटी (C) मोपा (D) हैदराबाद उत्तर- A 

भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है ? (A) सहारा एयर (B) इण्डियन एयरलाइन्स (C) एयर इण्डिया (D) एलायंस एयर उत्तर- C 

ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ? (A) अकबर (B) जहाँगीर (C) शाहजहाँ (D) शेरशाह उत्तर- D 

स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है ? (A) सड़क परिवहन (B) वायु परिवहन (C) जल परिवहन (D) रेल परिवहन उत्तर- A 

पूर्व - पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं ? (A) ग्वालियर (B) सागर (C) भोपाल (D) झांसी उत्तर- D 

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ? (A) 4 (B) 5 (C) 6 (D) 7 उत्तर- C 

निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है ? (A) कोयला (B) बायो गैस (C) प्राकृतिक गैस (D) पेट्रोलियम उत्तर- B 

 निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ? (A) प्राकृतिक गैस (B) खनिज तेल (C) भूतापीय ऊर्जा (D) कोयला उत्तर- C 

निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ? (A) जलीय ऊर्जा (B) तापीय ऊर्जा (C) नाभिकीय ऊर्जा (D) सौर ऊर्जा उत्तर- D  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है अर्थशास्त्र के यह प्रश्न

जिंदगी में असफलता की ये होती है वजह

सफल व्यक्ति बनने के लिए इन चीजों की भी है आवश्यकता

 

Related News