प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें समान्य -ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

भारत का कौन सा राज्य “चीनी का कटोरा” के नाम से जाना जाता है? (A)उत्तरांचल (B)उत्तर प्रदेश (C)हिमाचल प्रदेश (D)बिहार Ans: B

भौगोलिक दृष्टि से भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन सी है? (A)हिमालय (B)विन्ध्याचल (C)अरावली (D)सतपुड़ा Ans: C

दलाल स्ट्रीट” कहाँ स्थित है? (A)मुम्बई (B)दिल्ली (C)लंदन (D)न्यूयार्क Ans: A

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है? (A)राँची (B)भोपाल(C)रायपुर (D)देहरादून Ans: C

नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है? (A)गंगा (B)सतलज (C)महानदी (D)गोदावरी Ans: D

जवाहर सागर” बाँध किस नदी पर स्थित है? (A)कृष्णा (B)चम्बल (C)बेतवा (D)सतलज Ans: B

भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है? (A)मुम्बई (B)कोलकाता (C)विशाखापट्टनम (D)कोच्चि Ans: A

सिन्धु नदी का उदगम स्थल कहाँ है? (A)डल झील (B)मानसरोवर झील (C)शेषनाग झील (D)वुलर झील Ans: B

निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं बने? (A)गोपालकृष्ण गोखले (B)सुभाषचन्द्र बोस (C)बाल गंगाधर तिलक (D)बदरुद्दीन तैयब जी Ans: C

गांधी जी के “राजनैतिक गुरु” कौन थे? (A)चितरंजन दास (B)बाल गंगाधर तिलक (C)रानाडे (D)गोपालकृष्ण गोखले Ans: D

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे? (A)बदरुद्दीन तैयब जी (B)मौलाना अबुल कलाम आजाद (C)एम.ए. अन्सारी (D)रफी अहमद किदवई Ans: A

राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं? (A)20 (B)24 (C)28 (D)32 Ans: B

सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो अक्सर किसी न किसी परीक्षा में पूछ लिए जाते है

सरकारी नौकरी की पाने के लिए करें कुछ ऐसा

ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य-ज्ञान

भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद

 

Related News