आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुछ खास

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

शिवसेना‬ किस राज्य का प्रमुख क्षेत्रिय दल है? -- महाराष्ट्र

नीलगिरि पर्वत शृंखला किस भारतीय राज्य में स्थित है? -- तमिलनाडु

AIR का फुल फारम कया है? -- ALL INDIA RADIO, ALL INDIA RANK

विश्व में एकमात्र हिंदु देश है -- नेपाल

 शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ? -- ह्रदय

पोर्टब्लेयर कहां स्थित है ? -- Andaman Nicobar

पीतल किन दो धातुओं का एक मिश्रण है? -- कॉपर और जिंक

 'बुद्धचरित' की रचना किसने की? -- अश्वघोष

सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किन्होंने दिया था? -- गौतम बुद्ध

सोयाबीन प्रदेश किस राज्य का उपनाम है? -- मध्य प्रदेश

 

Related News