बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है – नाइक्रोम का तार बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी होती है – आर्गन किन-किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है – एलुमिनियम व निकल कौन सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है – अभ्रक आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है – एसबेस्ट्स बर्फ पानी मे क्यो तैरता है – इसका सापेछिक गुरुत्व पानी के गुरुत्व से कम है मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है – सोडीयम क्लोराइड मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है – 206 सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है – रेडियम किन किन धातुओ को मिलाकर पीतक बनाते है – तांबा व जस्ता सबसे कठोर अधातु कौन सी होती है – हीरा घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदार्थ क्या है – रेडियम पानी किस गैस से मिलकर बनता है – हाइड्रोजन और आक्सीजन कौन सा पदार्थ पानी मे जलता है – सोडियम पत्तियो का रंग हरा क्यो होत है – क्लोरोफिल के कारण थर्मामीटर मे चमकने वाला पदार्थ क्या है – पारा पीने के पानी मे कौनसी गैस मिलाते है – क्लोरिन कौन सी गैस सूधने पर आदमी ह्सने लगता है – नाइट्र्स आक्साइड क्लोरिन का परमाणु क्रमांक – 17 सोडियम का परमाणु क्रमांक – 11 अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है – काला कौन.सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है – सूर्य शीघ्रता से घूमने एवं उच्च रेडियों तरंग छोड़ने वाला पल्सर क्या है – न्यूट्रॉन तारा ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है – अभिनव तारा कौन.सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा है – यूरेनस किस ग्रह को ष्लेटा हुआ ग्रहष् कहते हैं – यूरेनस को किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल न्यूनतम है – बुधग्रह का सौरमंडल के किस ग्रह को अपने अक्ष पर घूमने में सभी ग्रहों से कम समय लगता है – वृहस्पति किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमणकाल अधिकतम है – नेप्च्यून पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है – 49 किलोमीटर तारे का रंग किसका सूचक है – उसके ताप के एसएससी जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष संसद में बहुत से पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई बड़वानी, मध्य प्रदेश- सर्व शिक्षा अभियान में पार्ट टाइम टीचर एवं असिस्टेंट वार्डन पदों पर भर्ती