सामान्य विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें सहायक

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

कोशिका द्रव्य का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया? उत्तर- श्लेडेन और श्वान ने

जीवद्रव्य में सबसे अधिक मात्रा किसकी होती है? उत्तर- प्रोटीन की

मूत्र का पीला रंग किस पदार्थ की उपस्थिति के कारण होता है? उत्तर- युरोक्रोम

कौनसा पौधा ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन कर सकता है? उत्तर- क्लोरेला

किस पोधे की जड़ भोजन निर्माण का कार्य करती है? उत्तर- गिलोय   श्वास में अधिक मात्रा में मैगनीज चले जाने पर कौनसा रोग हो सकता है? उत्तर- न्यूमोनिया

फलों में मधुर गंध किस पदार्थ की उपस्थिति के कारण हो सकती है? उत्तर- एस्टर

एन्जाइम मुख्य रूप से किसके बने होते हैं? उत्तर- प्रोटीन

जठर रस में कौनसे एन्जाइम्स पाए जाते हैं? उत्तर- रेनिन एवं पेप्सिन

मुस्कराने में कितनी पेशियाँ कार्य करती है? उत्तर- 12

करें -बैंक, रेलवे और एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी

एसएससी की परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है ऐसे प्रश्न

 

Related News