आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

किस देश में सभी प्रकार के मौसम पाये जाते हैँ - न्यूज़ीलैण्ड दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैँ - भारत विश्व के किस देश में सबसे ज्यादा भाषाएँ बोली जाती हैँ - पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), 820 भाषाएँ ऐसा कौन सा देश हैं जिसकी कोई आधिकारिक राजधानी नहीं है - नॉरू (Nauru) विश्व का सबसे लम्बा देश जहाँ एक भी खेत नहीं है का नाम है - सिंगापुर दुनिया का सबसे कम जनसँख्या घनत्व वाला देश कौन सा है - मंगोलिया, 4 व्यक्ति प्रति वर्ग मील

किस पेड़ को भारत का राष्ट्रीय पेड़ कहा जाता है - बरगद (Banyan Tree) दुनिया की सबसे गहरी झील कहाँ पर है - बैकल (Baikel) साइबेरिया विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कहाँ पर हैं - ओजोस डेल सलादो, एण्डीज, इक़्वाडोर दुनिया का सबसे ऊँचा एयरपोर्ट कहाँ पर है - ल्हासा एयरपोर्ट, तिब्बत स्वच्छ पानी की सबसे बड़ी झील का नाम क्या है - सुपीरियर झील सबसे बड़ा नेशनल पार्क कहाँ पर हैं - नार्थईस्ट ग्रीनलैंड नेशनल पार्क दुनिया के सबसे लम्बे समुद्री पक्षी का नाम क्या है - अल्बाट्रोस (Albatross)

अमेरिकन स्वतंत्रता लड़ाई किसके बीच लड़ी गयी थी - अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन एलेक्सेंडर भारत में कब आया था - 326 ईसा पूर्व (BC) मौर्य वंश की स्थापना कब हुयी थी - 322 ईसा पूर्व (BC) दिल्ली का लाल किला किसके द्वारा बनवाया गया था - शाहजहाँ चन्द्रगुप्त द्वितीय (II) को और किस नाम से जाना जाता था - विक्रमादित्य टीपू सुल्तान के शासन के समय मैसूर की राजधानी क्या थी - श्रीरंगपटनम अशोक का जन्म कब हुआ था - 269 ईसा पूर्व (BC) भारत के आखिरी गवर्नर जनरल का नाम क्या था - सी.राजा गोपालाचारी

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी और पाएं सफलता

सरकारी नौकरी चाहते है तो करें तैयारी कुछ इस तरह से और जल्द ही पाएं सफलता

Related News