गीता फोगाट ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

गीता फोगाट ने सरकार की पॉलिसी के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट ने डीएसपी बनाए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. फोगाट की याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को 2 महीने के अंदर फैसले लेने के निर्देश दिए हैं.

फोगट ने कोर्ट में कहा कि कुश्ती की प्रतियोगिता में उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद सरकार ने पॉलिसी बनाई थी, जिसके तहत गोल्ड मेडलिस्टों को डीएसपी के तौर पर नियुक्ति देने का फैसला लिया गया था. सरकार ने 6 गोल्ड मेडलिस्टों की सूची बनाई जिन्हें डीएसपी प्रमोट किया जाना था.

सूची में उनका नाम पहले स्थान पर था लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी उनको नियुक्ति नही मिली. फोगट ने कहा कि इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों से बात की गई व रिप्रेजेंटेशन भी दी लेकिन कार्रवाई नहीं की. याचिका में मांग की गई कि उन्हें डीएसपी के तौर पर नियुक्ति देने के सरकार को आदेश जारी किए जाएं.

Related News